Turkey Election 2023: Recep Tayyip Erdogan ने रचा इतिहास, लगातार 11वीं बार बने राष्ट्रपति

  
Turkey Election 2023: Recep Tayyip Erdogan ने रचा इतिहास, लगातार 11वीं बार बने राष्ट्रपति

Turkey Election 2023: रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने तुर्किए का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अब तक लगातार 11 बार चुनाव जीते हैं. लंबे समय से सत्ता पर काबिज रेचेप तैय्यप एर्दोगन को विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू से कड़ी टक्कर मिली. राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 14 मई को हुआ था, जिसमें किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल नहीं हुए थे. यही कारण रहा कि रन-ऑफ दौर कराना पड़ा. 

https://twitter.com/ttimagazine/status/1663055623741747200?s=20

अब 28 मई को हुए रन-ऑफ दौर में एर्दोगन ने बाजी मार ली है. एर्दोगन ने कुल 97 प्रतिशत वोट में से 52.1 प्रतिशत और कमाल ने 47.9 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. इससे पहले के चरण के मतदान में एर्दोगन को 49.5 फीसदी और कमाल केलिकदारोग्लू ने 43.5 फीसदी वोट मिले थे. दरअसल, फरवरी में आए भूकंप के बाद एर्दोगन के लिए मुश्किल बढ़ गई थी और उन्हें इस बार जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. 

जीत के बाद ये बोले एर्दोगन

मतों की गिनती के बाद एर्दोगन ने इस्तांबुल में अपने घर के बाहर समर्थकों का अभिवादन किया और जीत की घोषणा की. उन्होंने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अगले पांच साल के लिए मुझे फिर से सरकार की कमान सौंपी है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू का मजाक बनाते हुए कहा, बाय बाय बाय कमाल.

https://twitter.com/ThebetterPak_/status/1663062971218632705?s=20

उन्होंने कहा, आज की विजेता हमारे सभी 8.5 करोड़ नागरिक हैं. नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही इस्तांबुल में एर्दोगन समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने तुर्किये या सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा लहराया और कारों के हॉर्न बजाकर खुशी जताई.

Recep Tayyip Erdogan के वादों पर एक नजर

रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इस बार राष्ट्रपति चुनाव में लोगों से कई तरह के वादे भी किए थे, जिनमें भूकंप से प्रभावित इलाकों में 6 लाख 50 हजार नए घर बनाना, महंगाई दर को घटाकर 20 फीसदी तक लाना, जो अभी फिलहाल 44 फीसदी है. इसके बाद 2024 तक महंगाई दर को 10 फीसदी तक करना, सीरियाई शरणार्थियों को वापस उनके घर भेजना और सीरिया के राष्ट्रपति से समझौता करना शामिल है. 

ये भी पढ़ें: ISRO का नेविगेशन सैटेलाइट NVS – 01 लांच, जानें इसकी खासियत

Share this story

Around The Web

अभी अभी