Turkey: चल रहा था ईवेंट तभी यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि के जड़ दिए थप्पड़, देखिए क्यों पड़ी मार

 
Turkey: चल रहा था ईवेंट तभी यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि के जड़ दिए थप्पड़, देखिए क्यों पड़ी मार

Turkey: तुर्की की राजधानी अंकारा में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान ही रूस के प्रतिनिधि ने यूक्रेन का झंडा उतार दिया, जिस पर यूक्रेन के सांसद आग बबूला हो गए. उन्होंने रूसी प्रतिनिधि के थप्पड़ और घूसा जड़ दिए. जब तब लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मार पड़ चुकी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आखिर में बीच-बचाव करने के लिए लोग आ गए इससे उनका गुस्सा ठंडा हो गया. बता दें कि रूसी प्रतिनिधि की आंख में चोट आई है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जो कि इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. इस वीडियो में आप देखें कि ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन के कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग देशों के झंडे लगे होते हैं, जिन्हें पास खड़ी एक महिला फोटो ले रही होती है. तभी रूस के प्रतिनिधि ताव में आते हैं और यूक्रेन का डंडे से निकालकर खींच ले जाते हैं और वहां से हटा देते हैं. पास में खड़े यूक्रेन के सांसद मारिकोव्स्की को यह देखकर गुस्सा आ जाता है और वह रूसी प्रतिनिधि के पहले थप्पड़ और फिर घूसा मारते हैं. हालांकि बाद में लोग आ जाते हैं जो कि सांसद को समझाकर मामला शांत करा देते हैं.

https://twitter.com/officejjsmart/status/1654169241237454876

वहीं यूक्रेन के सांसद मारिकोव्स्की ने इस घटना का वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि "रूसी प्रतिनिधि ये पंच डिजर्व करते थे". बता दें कि क सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन 30 साल पहले यानी 1992 स्थापित हुआ था, जहां पर यह बैठक हो रही थी इसमें काला सागर क्षेत्र के देशों के प्रतिनिधि आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक मुद्दों पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की जा रही थी.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं विश्व कार्टूनिस्ट दिवस ? जानिए कब से हुई इसकी शुरुआत 

Tags

Share this story