ट्विटर सीईओ का पहला ट्वीट 18 करोड़ में हुआ नीलाम, नीलाम राशि अफ्रीका में होगी दान
ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 24 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है. इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करे तो यह रकम करीब 18 करोड़ के आसपास बैठती है. गौरतलब है इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी. मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर' (अपना ट्विटर सैट कर रहा हूं)
वैल्युएबल्स बाय सेंट नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा. डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि 6 मार्च को जैक डोर्सी ने एक वेबसाइट का लिंक ट्वीट किया था. उन्होंने बाद में 9 मार्च को ट्वीट करके बताया कि उनके ट्वीट के नीलाम होने से मिलने वाली राशि को वो अफ्रीका में कोविड-19 प्रभावित लोगों को दान करेंगे.
एनएफटी में तब्दील हुआ ट्वीट
ट्वीट को नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) के रूप में बहुमूल्य डिजिटल आर्ट का दर्जा मिल गया है. एनएफटी दरअसल डिजिटल वस्तुएं हैं, जिनकी वास्तविकता को एथरियम ब्लॉकचेन के जरिए प्रमाणित किया जाता है. यह प्रमाणिकता खुद डिजिटल वस्तु के मालिक द्वारा दी जाती है, जिसे डिजिटल सर्टिफिकेट की तरह उपयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें: OnePlus के नए स्मार्टफोन की क्या है कीमत, जाने यहां…