{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अमेरिका में एयर शो के दौरान बुरी तरह से टकराए दो विंटेज प्लेन, उड़े परखच्चे! 6 लोगों के मौत की आंशका

 

अमेरिका के टैक्सास इलाके में आज यानि रविवार को दो विंटेज प्लेन क्रैश (Plane Crash Video) होने का एक वीडियो सोशल मीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी मिली है इन प्लेनों में छह लोग बैठे हुए थे जिनकी मौत की आंशका जताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी जिससे प्लेन में लगी आग को तुरंत बुझाया गया. साथ ही पुलिस ने वहां पर पहुंचकर लोगों की मदद की है.

वहीं इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयर शो के दौरान पहले एक प्लेन आसमान में तेजी के साथ उड़ रहा होता है तभी पीछे से एयर शो वाला एक प्लेन आकर धीरे से जा रहे प्लेन में तेजी के साथ टकरा जाता है जिससे दोनों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. बता दें कि दो विमान दो आपसे में टकराए हैं उनका नाम बोइंग बी-17 और बेल P-63 किंगकेबरा है.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/GianKaizen/status/1591521366247112704

घटना को सामने देख रोने लगे लोग

वहीं एयर शो देखने के लिए आईं एक प्रत्यक्षदर्शी मोंटोया जो ने बताया है कि जब यह घटना हुई तो मैं वहीं खड़ी थी, मैं पूरी तरह से शॉक में और अविश्वास में थी. जितने भी लोग वहां पर थे सभी शॉक में थे, उनमें से कुछ रो रहे थे. वहीं डलास मेयर एरिक जॉनसन का कहना है कि प्लेन के क्रैश होने का वीडियो बहुत ही दर्दनाक है. हालांकि इसका कंट्रोल नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने लिया है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के क्रूज में कोरोना का आतंक! 800 यात्री पॉजिटिव पाए गए संक्रमित, ज्यादातर को ओमिक्रॉन