Typhoon Nanmadol: टायफून तलस से जापान में खौफनाक मंजर, जानें कितने घर हुए तबाह

 
Typhoon Nanmadol: टायफून तलस से जापान में खौफनाक मंजर, जानें कितने घर हुए तबाह

Typhoon Nanmadol: जापान के टोक्यो में 24 सितंबर को दो लोगों की मौत हो गई. ये मौतें तब हुईं जब तूफान तलस (Typhoon Nanmadol) आया. इस तूफान के आने के कारण दो लोगों की मौत हुई और शहर भर में तबाही का मंजर देखने को मिला. इसके साथ ही पूरे शहर की बिजली भी चली गई.

https://twitter.com/steve_hanke/status/1571635771806978048?s=20&t=zoYZHxOUszmZSb-z0_5__w

तूफान शनिवार रात जापन के शिजुकोवा प्रीफेक्चर में आया जो टोक्यो के पास ही है. पिछले हफ्ते भी तूफान ननमाडोल आया था जिसने आस-पास के कई इलाकों में तबाही का मंजर दिखा दिया था. क्योदो न्यूज ने इस बात की पुष्टि की है कि इस तूफान में दो लोगों की मौत हुई है.

जापान में आया Typhoon Nanmadol

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तूफान में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई जबकि दूसरी मौत 29 वर्षीय व्यक्ति की कार डूबने से हुई जिसमें वो युवक बैठा था. शिजुका में एक भूस्खथलन में 3 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक बच्चा भी है. तूफान ने कई घरों की बिजली को निगल लिया और हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ivan_8848/status/1571839567568769024?s=20&t=zoYZHxOUszmZSb-z0_5__w

जापान के शुबू इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड के मुताबिक, 120,000 घरों की बिजली तूफान के कारण काटनी पड़ी. भूस्खलन के कारण 2 खंबे दब गए इसकी वजह से सप्लाई को रोकना पड़ा वरना परेशानी और बढ़ जाती. बताया जा रहा है कि इस सीजन में जापान के अंदर ये 15वां तूफान था.

Typhoon Nanmadol: टायफून तलस से जापान में खौफनाक मंजर, जानें कितने घर हुए तबाह
credit : twitter.com/JapanGov

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिजुका शहर में इसके कारण काफी नुकसान हुआ है. जहां 417 मिलीलीटर तक बारिश हुई और हवाओं का सिलसिला बहुत तेज रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी, मध्य और उत्तरी जापान में तूफान आया है जिसमें टोक्यो राजधानी भी लिस्टेड है. जापान में इस समय तूफानों का मौसम चल रहा है. हर साल इस देश में करीब 20 तूफान आते हैं जिसके कारण बहुत नुकसान देश को उठाना होता है.

इसे भी पढ़ें: Russia: डिप्टी रक्षा मंत्री को सस्पेंड कर पुतिन लाए हैं अब ये सैन्य अधिकारी, जानिए कितने हैं खूखार

Tags

Share this story