दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर शूट हुआ अमीरात एयरलाइन का विज्ञापन, वीडियो हुआ वायरल
दुनिया की तमाम कंपनिया विज्ञापन के लिए कई बार अजीबोगरीब पैंतरे अपनाती है. वहीं अब इन दिनों सोशल मीडिया पर यूएई की एयरलाइन एमिरेट्स (Emirates) का 30 सेकंड का एक एड फिल्म तहलका मचा रहा है. गौरतलब है यह एड फिल्म दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के टॉप पर शूट की गई है. इस दौरान एक महिला वहां जाकर खड़ी हुई और उसने वहां से पोस्टर भी दिखाया है.
निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) , जो एक पेशेवर स्काइडाइविंग प्रशिक्षक हैं, विज्ञापन में बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी अमीरात केबिन क्रू सदस्य के रूप में नज़र आ रही हैं. जैसे ही विज्ञापन शुरु होता है, अमीरात एयरलाइन की ड्रेस में निकोल संदेश बोर्डों को पकड़े हुए दिखाई देती है, जिसमें लिखा होता है, “यूएई को यूके एम्बर सूची में ले जाने से हमें दुनिया में शीर्ष पर होने का एहसास हुआ है. अमीरात के लिए उड़ान भरें. बेहतर उड़ें.”
कंपनी ने बताया कैसे बनाया गया है एड
एमिरेट्स एयरलाइंस ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि यह एड फिल्म रियल है और इसे बुर्ज खलीफा के टॉप पर ही शूट किया गया है. इसे बनाने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा. इसके अलावा बिल्डिंग के ऊपर तक पहुंचने में करीब 1 घंटा 15 मिनट का वक्त लगा. फिल्म में दिखाए गए मेंबर्स की सुरक्षा को देखते हुए पेशेवर स्काइडाइविंग प्रशिक्षक निकोल स्मिथ-लुडविक की सहायता ली गई.
अमीरात ने बताया कैसा था टॉप पर हाल?
पेशेवर स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर निकोल स्मिथ-लुडविक को विज्ञापन में केबिन क्रू के सदस्य के तौर पर देखा जा सकता है. जैसे ही कैमरे का फोकस जूम आउट होता है, दर्शकों को पता चलता है कि फ्लाइट अटेंडेंट लाल अमीरात टोपी और एयरलाइन की ड्रेस के साथ बुर्फ खलीफा के टॉप पर खड़ी है. इस दौरान दुबई की स्काईलाइन को भी देखा सकता है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘इमारत के टॉप पर और 828 मीटर की ऊंचाई वाली इस जगह पर फ्लाइट अटेंडेंट के पासपर सिर्फ 1.2 मीटर स्थान ही खड़ा होने के लिए था.’ इसने कहा, ‘जमीन से 828 मीटर की ऊंचाई पर फिल्माया गया ये सबसे अधिक ऊंचाई पर बनाया गया विज्ञापन है.’
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज खलीफा
बुर्ज खलीफा के लेवल 160 से चढ़ाई में 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा. टीम को बिल्डिंग के टॉप तक पहुंचने के लिए एक ट्यूब के अंदर कई टियर्स और सीढ़ियों को पार करना पड़ा. पूरे सीक्वेंस को फिल्माने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ था. इमारत निर्माण में 1,10,000 टन से ज्यादा कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबर लगा है. इमारत के निर्माण में लगभग 12,000 मजदूरों ने प्रतिदिन काम किया.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष की सैर कराएगी रिचर्ड ब्रैंसन की कंपनी Virgin Galactic, जानें सीट रेट और बुकिंग प्रोसेस