UAE ने 14 जून तक भारतीय उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध, जानें कारण

 
UAE ने 14 जून तक भारतीय उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध, जानें कारण

भरत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन और लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एयरलाइंस ने भारत और यूएई के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स पर 14 जून तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने पिछले 14 दिन में अगर भारत से होकर ट्रांजिट भी किया है, अब से उन्हें भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गौरतलब है संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NCEMA) ने 25 अप्रैल को भारत के यात्रियों पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगाया था. अब यह प्रतिबंध 14 जून तक बढ़ा दिया गया है.

दुबई स्थित मेगा कैरियर अमीरात ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा 'अमीरात ने 14 जून, 2021 तक भारत से यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पिछले 14 दिनों में भारत से गुजरने वाले यात्रियों को किसी दूसरे ट्रांजिट पॉइंट से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें यात्रा के लिए छूट दी जाएगी.'

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें यूएई ने पिछले कुछ दिनों में भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस म्यूटेंट को अपने यहां फैलने से रोकने के लिए कड़े नियमों को लागू किया है. सरकार ने बिजनेस जेट ऑपरेटरों पर कोविड हॉटस्पॉट देश से गुजरने वाले चार्टर्स की सीटें बेचने से रोक लगा दिया है. साथ ही कोई भी व्यक्ति जो पिछले 14 दिनों में भारत में रहा हो, वह किसी तीसरे देश से होते हुए भी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें: अंटार्कटिका का सबसे बड़ा आइसबर्ग टूटकर हुआ अलग, दुनिया के लिए खतरे की घंटी!

Tags

Share this story