दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान ऑक्सिजन यूनिट्स लेकर ब्रिटेन से चला भारत, जल्द मिलेगा लाभ
भारत में बढ़ती कोरोना महामारी से मुकाबले की मदद के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान राहत सामग्री लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. गौरतलब है इस विमान में 18 टन के तीन ऑक्सीजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर हैं. ब्रिटिश सरकार ने यह जानकारी देते हुए एक बार फिर स्पष्ट किया है कि संकट की इस घड़ी में वह भारत के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती रहेगी. इस विमान ने शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड से भारत के लिए उड़ान भरी.
Sunday को आएगा विमान
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (Fcdo) एफसीडीओ के अनुसार विमान का रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. भारतीय रेडक्रास की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा। बतादें तीनों ऑक्सीजन जेनरेटर में से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर प्राणवायु का उत्पादन कर सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन ने भारत को 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए थे.
विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करे.
ये भी पढ़ें: भारत पर ट्रैवल बैन लगाकर अपने ही देश में घिरे ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन, लिया फैसला वापस