UK PM ऋषि सुनक का बड़ा एक्शन, कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष नादिम पर गिरी गाज! जानें पूरा मामला
UK PM ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष नादिम जहावी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. सुनक ने जहावी के टैक्स मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए थे. जांच में पाया गया कि जहावी की टैक्स रिपोर्ट सही नहीं थी. उन्होंने टैक्स मामलों में मिनिस्टीरियल कोड का गंभीर उल्लंघन किया था.
ऋषि सुनक ने नादिम जहावी को उनके टैक्स मामलों की HMRC जांच की घोषणा करने में विफल रहने पर मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. जहावी ने अधिकारियों को यह नहीं बताया था कि वह पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन द्वारा चांसलर नियुक्त किए जाने पर टैक्स निकाय द्वारा जांच के अधीन थे.
UK PM ऋषि सुनक की कड़ी कार्रवाई से हर कोई हैरान
जब नादिम को पिछले सितंबर में पूर्व पीएम लिज ट्रस द्वारा कैबिनेट पद दिया गया और जब सुनक ने सितंबर में उन्हें टोरी चेयर और बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बनाया था तो तब नादिम जहावी आधिकारिक रूप से यह घोषित करने में भी विफल रहे थे कि उन्होंने टैक्स से बचने के लिए HMRC को एक समझौता किया था. इसे पीएम सुनक ने मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की.
टैक्स का मुद्दा ज़हावी के 2000 में ओपिनियन पोलिंग फर्म YouGov के सह-संस्थापक से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इसके लॉन्च का सपोर्ट करने के लिए हिस्सेदारी ली थी. हालांकि, पिछले साल वित्त मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के दौरान जहावी के पिता को दिए गए शेयरों पर ब्रिटेन के टैक्स ऑफिस ने असहमति जताई थी.
इससे पहले नादिम ज़हावी ने कहा था कि मामले की क्योंकि जांच शुरू हो चुकी है, ऐसे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना जरूर है कि मेरी तरफ से टैक्स की कोई चोरी नहीं हुई है, ये सिर्फ एक लापरवाही है.
इसे भी पढ़ें: America जानें की है इच्छा तो यहां जानें वीजा हासिल करने की पूरी प्रक्रिया