अनोखी नौकरी: केवल लाइन में लगकर महीनेे का 4 लाख रुपए कमाता है ये लड़का, जानिए क्या करता है काम!
आज के समय में अच्छा खासा पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन लोग अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी गुजार देते हैं लेकिन फिर भी उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते हैं. वहीं इस बार ब्रिटेन (Britain) से एक शख्स केवल लाइन में लगकर ही हर महीने चार लाख रुपए तक कमा लेता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कैसे...
दरअसल, ब्रिटेन के रहने वाले फ्रैडी केवल लाइन में लगकर ही महीना का अच्छा खासा कमा लेते हैं, शायद इतना पैसा तो लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी काम कर के नहीं उठा पाते हैं. फ्रैडी एक प्रोफेशनल क्यूअर हैं, जो कि पैसे वाले रईस लोगों के लिए खुद लाइन में लग जाते हैं, चाहे वो बैंक की लाइन में लगना हो या फिर एटीएम की लाइन में आदि.
हर घंटे कमाते हैं 1,700 रुपए
इस काम के लिए फ्रैडी हर घंटे के 20 पाउंड (लगभग 1700 रुपये) कमाते हैं. इस हिसाब से देखा जाए को वह तकरीबन रोजाना ही 160 पाउंड यानि लगभग 14,000 तक कमा लेते हैं. ऐसे केलकुलेट किया जाए तो महीना का लगभग वह चार लाख रुपये की जबरदस्त कमाई करते हैं.
घंटों तक रहना पड़ता है खड़ा
वहीं 31 साल के फ्रैडी ने अपने इस काम को लेकर बताया है कि लाइन में लगने के लिए उन्हें घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही यह भी कहा कि दिन में लगभग आठ घंटे वह खड़े ही रहते हैं जिसके लिए धैर्य होना भी बहुत जरूरी होता है. हालांकि वह अपने इस काम से अपना पूरा खर्चा आराम से उठा लेते हैं इस कारण वह काफी खुश भी रहते हैं.
ये भी पढ़ें: डाकघर की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलेगी 16 लाख तक की रकम,जानें कैसे