United Nations: भारत ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, इस वजह से फिर दुनिया के सामने झुका पड़ोसी मुल्क
United Nations: पाकिस्तान ऐसा मुल्क हो गया कि है भारत कितना भी उसे समझाएं वो समझने को तैयार ही नहीं होता है। एक बार फिर दुनिया के सामने इंडिया ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन पर एक स्पेशल सेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने के बाद भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है। भारत ने इस उकसावे को ‘अफसोसजनक और गलत’ करार दिया। साथ ही भारत ने और आतंकवादियों को शरण देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के इस्लामाबाद के ट्रैक रिकॉर्ड की आलोचना की।
कश्मीर का मुद्दा पाक ने उठाया
पाकिस्तान ऐसे समय में भी कश्मीर का राग अलाप रहा है, जब वहां गिलगित बाल्तिस्तान के लोग लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं। वे पूरे PoK को भारत में मिलाने की बात कह ते आ रहे हैं। गिलगित बाल्तिस्तान से लेकर बलूचिस्तान तक लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।
भारत साफ रुख
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा-मैं आज यह कहने के लिए मंच ले रहा हूं कि भारत ने इस समय को पाकिस्तान के शरारती उकसावे का जवाब नहीं देने के लिए चुना है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि को हमारी सलाह है कि वे हमारे अनेक राइट्स का उल्लेख करें, जिनका हमने पहले भी प्रयोग किया है।"माथुर ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम द्वारा इमरजेंसी स्पेशल सेशन के दौरान यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर वोट को लेकर अपनी बात रखते हुए बीच में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया था।
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध के बीच कीव की धरती पर रखा कदम, कहा- ‘हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं’