अमेरिका के मुख्य चिकित्सा सलाहकार ने भारत को बताया कोरोना से निपटने का रास्ता
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में आए भारत को कई देशों से मदद मिल रही है. वहीं अमेरिका के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फाउसी (Anthony Fauci) ने भारत को कोरोना सेे निटपनेे का एक मूल मंत्र दिया है. उन्होंने बताया है कि भारत तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाएं जिससे हर किसी को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके. इससे भारत को कोरोना वायरस से जल्द मुक्ति मिल जाएगी. इसके बाद डॉ. फासी ने कहा कि भारत को अन्य देशों और कंपनियों के साथ मिलकर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना चाहिए.
इस दौरान व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फासी (Anthony Fauci) ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच का अंतराल बढ़ाना सही है. आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को भारत सरकार ने कोविशील्ड के दो डोज को लेने के बीच में 12 से 16 हफ्ते को मंजूदी दे दी थी.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे टीका: डॉ. एंथनी
एक साक्षात्कार के दौरान डॉ. एंथनी फाउसी ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस समय बेहद मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ऐसी परिस्थिति में यही एक तार्किक रवैया है.
वहीं डॉ. एंथनी फाउसी ने कहा कि भारत बहुत बड़ा देश है. इसकी आबादी लगभग 1.4 अरब की है. उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक कुछ ही प्रतिशत लोगों का पूरी तरह का टीकाकरण किया गया है और लगभग 10 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है. उन्होंने कहा कि भारत तो वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना चाहिए. जिससे इस समस्या से देश को मुक्ति मिल सके.
ये भी पढ़ें: क्या WHO ने कोरोना वायरस को लेकर और पहले नहीं किया आगाह? इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा