US-China आसमान में चीन पायलट ने दी अमेरिकी जेट को धमकी, कहा- ''आगे आए तो अंजाम ठीक नहीं होगा''

 
US-China आसमान में चीन पायलट ने दी अमेरिकी जेट को धमकी, कहा- ''आगे आए तो अंजाम ठीक नहीं होगा''

US-China: चीन के J-11 फाइटर जेट ने अमेरिकी नेवी प्लेन को साउथ-चाइना सी के ऊपर रोक दिया. हालही में अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ताजा घटनाक्रम इस बात की बानगी है. चीनी फाइटर जेट ने अमेरिका के सर्विलांस एयरक्राफ्ट को रोक दिया. अमेरिकी जेट पैरासेल आइलैंड से करीब 30 मील की दूरी पर था. इस विवादित द्वीप पर 130 छोटे द्वीप हैं. इनमें चीन का मिलिट्री बेस सबसे बड़ा है. अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद दोनों देशों के बीच माहौल गरमाता दिख रहा है.

उड़ान के दौरान ही अमेरिकी विमान को धमकी मिली कि चीनी हवाई क्षेत्र 12 समुद्री मील दूर है. अगर आप और आगे आते हैं तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.’ इसके कुछ ही देर बार चीनी फाइटर जेट अमेरिका के सर्विलांस एयरक्राफ्ट को रोक दिया.

https://twitter.com/janisfrayer/status/1629261641396404224?s=20

US-China की टेंशन दिखी आसमान में

प्लेन में रेडियो पर एक वॉर्निंग सिग्नल सुनाई दिया. ग्राउंड स्टेशन से चीनी एयरफोर्स ने कहा- अमेरिकी एयरक्राफ्ट, चीनी एयरस्पेस यहां से सिर्फ 22 किमी दूर है. अगर आप और आगे आए तो फिर अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विमान टोही जेट 21,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था. यह विमान विवादित पारासेल द्वीप समूह से 30 मील दूर था, इस द्वीप को चीन सेना का गढ़ कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

चीन के फाइटर जेट को अमेरिकी पायलट लेफ्टिनेंट ने कहा कि पीएलए फाइटर एयरक्राफ्ट, ये यूएस नेवी का पी-8A है. मैं आपकी लेफ्ट विंग से आगे बढ़ चुकी हूं और अब पश्चिम की तरफ जाना चाहती हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप भी ऐसा ही करें. US पायलट के इस मैसेज के बाद रेडियो पर चीन का कोई जवाब नहीं आया. चीनी जेट ने अगले 15 मिनट तक अमेरिकी एयरक्राफ्ट को एस्कॉर्ट किया और फिर वो वापस लौट गया.

इसे भी पढ़ें: Coronavirus Origin: अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने किया खुलासा! इस जगह से फैला था कोरोना, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story