कोरोना वैक्सीन लगवा चुके अमरीकी नागरिक अब बिना मास्क घूम सकेंगे, जारी हुए निर्देश

 
कोरोना वैक्सीन लगवा चुके अमरीकी नागरिक अब बिना मास्क घूम सकेंगे, जारी हुए निर्देश

अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिन्होंने टीके के सभी डोज ले लिए हैं वो बंद स्थानों पर बिना मास्क लगाए एक दूसरे से अब मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, सीडीसी के निदेशक रोशेल वलेंस्की का कहना है कि वो दूसरे परिवारों के ऐसे लोगों से भी बिना मास्क के मिल सकते हैं जिन्होंने टीका नहीं लिया है, बशर्ते ज्यादा जोखिम वाली श्रेणी में ना हों.

टीका ले चुके लोग अगर कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उन्हें अपनी जांच कराने की या खुद को क्वारंटाइन करने की भी जरूरत नहीं होगी, अगर उन्हें कोई लक्षण ना दिखाई दें और अगर वो नर्सिंग होम या सुधार केंद्र जैसी सामूहिक जगहों पर ना रहते हों.

WhatsApp Group Join Now

यह घोषणाएं ऐसे समय पर की गई है जब कई अमेरिकी राज्यों में स्कूलों और बाजारों को खोलने की तैयारी हो रही है. इन राज्यों में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. अभी तक अमेरिका में लगभग छह करोड़ लोगों को टीके का एक या उससे ज्यादा डोज लग चुका है. यह देश की व्यस्क आबादी का 23 प्रतिशत है. टीकाकरण की रफ्तार शुरू में धीमी थी लेकिन अब उसकी दर लगातार बढ़ रही है.

हालांकि, अभी भी पूरी तरह से टीका लगवा चुके लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने रहना और दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. ऐसा ऐसी बैठकों में बंद स्थानों में करना भी अनिवार्य है जिन में एक परिवार से ज्यादा के लोग शामिल हों. बड़ी सभाएं करने और देश के अंदर या बाहर यात्रा करने की सलाह अभी भी नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: UK Parliament में किसान आंदोलन की चर्चा के दौरान मंत्री निगेल एडम्स बोले: ‘किसान आंदोलन भारत का आंतरिक मामला’

Tags

Share this story