US Documents Leaked: यूक्रेन वॉर से जुडी अहम जानकारी हुई लीक, जानें क्या था US और NATO का सीक्रेट प्लान

US Documents Leaked: बाइडेन सरकार ने एक बड़ी जानकारी दी है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेनी मिलिट्री से जुड़े अमेरिका और NATO के क्लासिफाइड वॉर डॉक्यूमेंट्स हाल ही में सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर और टेलीग्राम पर ये वॉर प्लान लीक हुई था. इन प्लेटफोर्म्स के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रूस के रहने वाले हैं. अब पेंटागन ने इस लीक को लेकर जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर बाइडेन प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. पेंटागन ने कहा कि वह कथित सुरक्षा उल्लंघन का आकलन कर रहा है. इन लीक हुए दस्तावेजों ने अमेरिका और नाटो की एक बड़ी योजना की पोल खोल दी है.
दरअसल यूक्रेन युद्ध में रूस के खिलाफ कीव की मदद के लिए अमेरिका और नाटो एक योजना बनाई थी. इसी योजना से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं. बाइडेन प्रशासन ने इसे सुरक्षा में चूक का मामला मानते हुए पेंटागन को जांच के आदेश दे दिए हैं.
सोशल मीडिया पर US Documents Leaked
ये डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर कैसे पहुंचे इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, रूस के कई सरकारी मीडिया चैनल्स पर इसकी स्लाइड्स शेयर की जा रही हैं. इन दस्तावेजों के लीक होने से अमेरिका की जमकर फजीहत हो रही है. पेंटागन ने कहा कि वह कथित सुरक्षा उल्लंघन का आंकलन कर रहा है. उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया पोस्ट की खबरों से अवगत हैं और विभाग मामले की समीक्षा कर रहा है.‘
असली दस्तावेज में मौजूद वेपन डिलवरी, सैन्य ताकत और दूसरी खुफिया जानकारी से जुड़ी तस्वीरों का लीक होना अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी के सिक्योरिटी सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दस्तावेजों में जानकारी कम से कम पांच सप्ताह पुरानी है, जिसमें सबसे हालिया तारीख 1 मार्च है.
इसे भी पढ़ें: Israel पर दागे गए 34 रॉकेट, गाजा पट्टी पर भी बरसाए गए बम; पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी