अमेरिकी नौसेना ने फोड़ा ऐसा महाबम कि समुद्र में आ गया भूकंप, देखें वायरल वीडियो
अमेरिकी नौसेना ऐसा शक्तिशाली विमानवाहक पोत तैयार करने में जुटी है, जो बड़े से बड़े धमाके को भी सह सकेगा. बतादें अमेरिकी नौसेना ने समुद्र के अंदर खौफनाक विस्फोट का वीडियो जारी किया है. करीब 40 हजार पाउंड के इस महाबम को एयरक्राफ्ट कैरियर गेराल्ड फोर्ड के पास बीच समुद्र में गिराया जिससे पानी के अंदर जोरदार धमाका हुआ और भूकंप आ गया.
यूएस नेवी ने युद्धपोत की बाहरी धातु की परत की क्षमता परखने के लिए मेगा ब्लॉस्ट का ट्रायल शुक्रवार को किया. धमाका इतना तेज था कि समुद्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप आय़ा और सैकड़ों फीट ऊंचे लहरें उठीं. इस तरह के पहले टेस्ट को फुल शिप शॉक ट्रायल नाम दिया गया है.
वीडियो हुआ वायरल
इस महाविस्फोट का वीडियो अब वायरल हो गया है और इसकी चर्चा दूर-दूर तक है लेकिन अमेरिकी नौसेना का कहना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित विस्फोट था. उसने कहा कि इस विस्फोट के जरिए एयरक्राफ्ट कैरियर के भविष्य की जंग की संभावनाओं को परखा गया. गौरतलब है यह अभ्यास ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिका और चीन की नौसेनाएं तेजी से अपने विस्तार में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका: पहली बार आसमान में ड्रोन से विमान में भरा गया तेल, दुनिया हैरान!