अमेरिकी राष्ट्रपति का आदेश: कोरोना से लड़ रहे भारत को हर संभव मदद की हो आपूर्ति

 
अमेरिकी राष्ट्रपति का आदेश: कोरोना से लड़ रहे भारत को हर संभव मदद की हो आपूर्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन को कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को सभी सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी है. बाइडन ने अपने दो शीर्ष अधिकारियों को शुक्रवार शाम यहां डलेस हवाईअड्डे पर भेजा, जहां से ऑक्सीजन सिलेंडर, एन 95 मास्क और फिल्टर सहित टीके के उत्पादन में उपयोग करने के लिए जरूरी सामान के साथ एक अन्य उड़ान भारत भेजा गया है. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में अमेरिकी वायुसेना की दो विमान भारत पहुंची है.

व्हाइट हाउस में बाइडन एशिया पॉलिसी का नेतृत्व करने वाले दिग्गज राजनयिक कर्ट कैम्पबेल ने शुक्रवार शाम हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "बाइडन ने हमें भारत के साथ खड़ा रहने के लिए कहा है. कैम्पबेल ने आगे कहा राष्ट्रपति ने आज हमें भारत के लिए राहत सामग्री भेजने के लिए शुभकामना दी है"

WhatsApp Group Join Now

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने डलेस एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित पूरा प्रशासन भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है. हम इसकी बहुत सराहना करते हैं.” संधू ने उस द्विदलीय समर्थन की भी सराहना की जो भारत को अमेरिकी कांग्रेसियों और सीनेटरों से मिला है. आपको बता दें कि भारत की मदद के लिए अमेरिकी कारोबारी भी अभूतपूर्व तरीके से आगे आए हैं.

संधू ने आगे कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की भारत के लोगों के साथ एकजुटता को बहुत मान्यता प्राप्त है और इसकी सराहना की जाती है. भारतीय अमेरिकी समुदाय भी इसके लिए जाने जाते हैं. मुझे यकीन है कि संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे दोस्तों और भागीदारों के समर्थन के साथ हम इस चुनौती का सामना करेंगे. भगवान की कृपा से हम इससे बाहर निकल आएंगे.”

ये भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़ते हालातों पर अमेरिका ने अपने नागरिकों को कहा: जल्द छोड़े भारत

Tags

Share this story