यूक्रेनी सेना को मिसाइलें चलाने की ट्रेनिंग दे रहे अमेरिकी सैनिक, इस देश से मिल रहे हथियार

 
यूक्रेनी सेना को मिसाइलें चलाने की ट्रेनिंग दे रहे अमेरिकी सैनिक, इस देश से मिल रहे हथियार

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग चलते हुए लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया है. अब तक दोनों देशों में कई दौर की बातचीत होने के बाद भी समाधान नहीं निकल सका है. वहीं अब ऐसे में अमेरिका यूक्रेन की पूरी तरह से खुलकर को नहीं लेकिन सैनिकों के जरिए उसके सौनिकों को मिसाइलें चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है.

सीएनएन से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सैनिक यूक्रेन के सैनिकों को इन दिनों ट्रेंनिंग देने में लगे हुए हैं. जिसके लिए उन्हें जैवलिन एंटी टैंक मिसाइलें तो दे ही रहा है साथ ही यूक्रेनी सैनिकों को इसे चलाना भी सिखा रहा है. बता दें कि यूक्रेन को हथियारों की सप्‍लाइ का पोलैंड मुख्‍य केंद्र है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस बात को लेकर अमेरिका का कहना है कि वह 9 हजार जैवलिन और 7 छोटे हथियार दे रहा है जिसमें मशीन गन भी शामिल हैं. इतना ही नहीं यूक्रेन को 2 करोड़ गोलियों की सप्‍लाइ भी की गई है. वह यूक्रेन की सेना को रणनीतिक हथियार मुहैया करा रहे हैं.

अमेरिका कर रहा यूक्रेन की मदद

दरअसल, इससे पहले अमेरिका इस बात की घोषणा कर चुका है कि वह यूक्रेन की इस जंग में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो सकता है मगर वह यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षण जरूर दे सकता है जिससे वह रूसी सैनिकों की मात दे सके .

ये भी पढ़ें: सत्ता जाने के डर के बीच पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने चली आखिरी चाल

Oscars 2022: अवॉर्ड के मंच पर होस्ट से हुई हाथापाई पर अब एक्टर ने मांगी माफी

https://youtu.be/9nittLJ9fvY

Tags

Share this story