भारत के लिए प्रार्थना कर रहे इज़रायली नागरिकों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें
भारत में तेज़ी से बढ़ती कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जहा एक और हृदयविदारक तस्वीरों से जहां दुनिया सकते में है तो वही कई मुल्क ऐसे भी है जो इस दुःख में भारत के साथ खड़े नज़र आ रहे है. कई देश अलग-अलग तरह से मदद देने और समर्थन जताने में अब सामने आ रहे हैं. इसका एक नजारा इजरायल में देखने को मिला जहां सैकड़ों लोग भारत के लिए प्रार्थना करने साथ उतरे.
इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ये लोग 'ओम नम: शिवाय' का जाप कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यूजर द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रीट्वीट करते हुए इस्रायली नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान ऑक्सिजन यूनिट्स लेकर ब्रिटेन से चला भारत, जल्द मिलेगा लाभ