Video: रूस ने एयर स्ट्राइक से मिनटों में उड़ाया Kharkiv प्रशासन का मुख्यालय, CCTV में कैद हुआ हमला
Video: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले पांच दिनों से युद्ध चल रहा है और आज छठवे दिन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन यह जंग बातचीत के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं आज रूस द्वारा कराई गई एयर स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है जिसमें खार्किव प्रशासन के मुख्यालय (Russia Attack in Kharkiv Government Headquarters) पर बम बरसलाए गए हैं जिससे उसके परखच्चे उड़ गए हैं.
बीएनओ न्यूज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप साफ तौर खार्किव में तबाही का मंजर देख सकते हैं. रूस द्वारा यह हवाई हमला पूर्वी यूक्रेन में खार्किव सरकार के मुख्यालय पर हुआ है जो कि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाने वाला है, क्योंकि अचानक से हवा से एक बम आता है और वह पूरी बिल्डिंग को तहश नहश कर देता है.
इस हमले के बाद से चारो धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. इसके अलावा मुख्यालय के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताते चलें कि इससे पहले कल यानि सोमवार को खार्किव में रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की भी सूचना मिली थी.
इस दौरान रूस द्वारा की गई गोलाबारी में लगभग 17 लोग मारे गए हैं. वहीं अब एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खार्किव के सेंट्रल स्क्वायर पर गोलाबारी जमकर हुई है. हालांकि कितने लोग मरे इस बात की जानकारी नहीं मिली है.
Baba Vanga Prediction 2022: 40 साल पहले की थी Vladimir Putin को लेकर भविष्यवाणी, आज हो रही है सच!
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा विमान ‘Mriya’ रूस द्वारा हुआ तबाह, इसलिए था दुनिया में ख़ास