ऑस्ट्रेलियन संसद के अंदर अश्लील हरकतों का वीडियो हुआ वायरल, पीएम ने बताया शर्मनाक

 
ऑस्ट्रेलियन संसद के अंदर अश्लील हरकतों का वीडियो हुआ वायरल, पीएम ने बताया शर्मनाक

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की संसद (Parliament) एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है. यहां हाल ही में कुछ महिलाओं ने संसद के भीतर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराईं थीं. अब इसके बाद अब एक वीडियो की वजह से देश भर में हाहाकार मचा है.

बतादें, ऑस्ट्रेलिया की संसद में सेक्‍स वर्कर के लाने और उनके साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो लीक हो गया हैं. इसके साथ ही एक व्यक्ति द्वारा महिला सांसदों के डेस्क पर जा कर अश्लील हरकत किया गया. इसके बाद देश में सियासी भूचाल खड़ा हो गया हैं. जिसपर प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने इस कृत्य को बेहद शर्मनाक और घृणास्‍पद करार दिया है.

पीएम ने जताई शर्मिंदगी

कथित तौर पर मीडिया में लीक हुई इस फुटेज में सदन के एक वरिष्ठ सहयोगी को महिला सांसद की डेस्क पर यौन कृत्य करते देखा जा सकता है. इस खुलासे के बाद संबंधित शख्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो एक पूर्व सरकारी कर्मचारी द्वारा लीक किया गया था, जिसका दावा है कि उसके पास ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं जो इस पूरे घटनाक्रम में उसके पक्ष को मजबूत करती हैं.

WhatsApp Group Join Now

गौतलब है, ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के इन अश्लील वीडियो को एक ग्रुप चैट पर शेयर किया गया था. उधर, वीडियो लीक करने वाले की पहचान टॉम के तौर हुई है. उसने बताया कि सरकारी कर्मचारी और सांसद अक्‍सर संसद के प्रार्थना कक्ष का इस्‍तेमाल सेक्‍स करने के लिए करते हैं. उसने आरोप लगाया कि सेक्‍स वर्कर को संसद की इमारत के अंदर लाया जाता है ताकि गठबंधन सरकार के सांसदों को खुश किया जा सके.

इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. साथ ही मामले को दुनिया के सामने लाने वाले व्हिसिल ब्लोअर का दावा है कि ऐसी हरकतें मानसिक दिवालियापन का उदाहरण है जिन्होंने संसद में इस परंपरा को बढ़ावा दिया है कि वो जब और जहां चाहें कुछ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन में सुअर का मांस नहीं होता इस्तेमाल, मुसलमान न करे चिंता: एस्ट्राजेनेका

Tags

Share this story