अमेरिकी जहाजों को झूला बनाकर झूल रहे तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से चीन लगातार अमेरिका को निशाने पर ले रहा है. कभी वो तालिबान के आने के बाद बिगड़े हालातों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है, तो कभी अलग-अलग मौकों पर उसका मजाक उड़ा रहा है. दरअसल चीनी सरकार के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो शेयर किया है, जहां तालिबान (Taliban Fighters) के लड़ाके अमेरिकी सेना के जहाज़ों का इस्तेमाल मौज मस्ती के लिए कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये कब का है.
चीनी सरकार के प्रवक्ता झाओ लिजियान द्वारा शेयर किये गए वीडियो में आप देख सकते है, जिसमें तालिबानी आतंकी अमेरिकी विमानों पर रस्सी बांधकर झूला झूल रहे हैं (China Taliban Afghanistan). लिजियान ने ये वीडियो अमेरिका का मजाक उड़ाने को मकसद से शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘साम्राज्यों का कब्रिस्तान और उनकी युद्ध की मशीनें. तालिबान ने उनके विमानों को झूलों और खिलौनों में तब्दील कर दिया है.’
करीब 50 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के कई जंगी जहाज तंग हालात में खड़े हैं. इन्हीं जहाजों के पंखों में रस्सी बांध कर इसे झूला बना दिया गया है. वीडियो में तीन-चार तालिबानी लड़ाके झूला झूलते दिख रहे हैं. साथ ही हंसी ठहाके की आवाज़ें भी आ रही है. अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद ये वीडियो अफगानिस्तान के किस शहर में बनाया गया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: ‘महिलाओं का काम बच्चे पैदा करना, कैबिनेट में मंत्री नहीं बना सकते’: तालिबान