यूक्रेन में छिड़ सकती है जंग! जो बाइडेन बोले-'हमारे देश के लोग तुरंत वहां से निकलें'

 
यूक्रेन में छिड़ सकती है जंग! जो बाइडेन बोले-'हमारे देश के लोग तुरंत वहां से निकलें'

रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले कई महीनों से चल रही अनबन थमने का नाम नहीं ले रही है. अब आशंका जताई जा रही है कि किसी भी समय दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है. क्योंकि आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अपने देश के लोगों से कहा है कि वह तुरंत सब कुछ छोड़कर भाग आएं.

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एएफपी के हवाले से कहा है कि यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिक 'अभी देश छोड़ दें. बताते चलें कि यूक्रेन में रूसी हमले की आशंका के चलते राष्ट्रपति ने यह अपील की है.

https://twitter.com/ANI/status/1491937548372897794

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने एक बयान में कहा था कि यूक्रेन संकट पिछले कुछ दशकों में यूरोप के 'सर्वाधिक खतरनाक क्षण' में प्रवेश कर चुका है. इस दौरान ब्रिटेन की शीर्ष राजनयिक ने अपने रूसी समकक्ष से बात की और कहा कि क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) पश्चिमी देशों के 'लेक्चर' नहीं सुनेगा.

WhatsApp Group Join Now

आपतो बता दें कि थोड़े दिन पहले यूक्रेन के उत्तर में स्थित बेलारूस में रूसी सैनिकों की सैन्य गतिविधियां देखने गई थी. जबकि इस सीमा के पास रूस के लगभग एक लाख से अधिक सैनिकों तैनात हैं. अगर यह युद्ध छिड़ता है तो इसमें कुछ बड़ा हो सकता है, क्योंकि इसकी चपेट में अन्य देश भी आएंगे.

Facebook के इनवेस्टर्स को बड़ा झटका क्यूं लगा? Ambani-Adani के बराबर पहुंची CEO की संपत्ति!

https://youtu.be/QtgjakBnSwE

ये भी पढ़ें: स्विटजरलैंड बनेगा Animal Testing बैन करने वाला पहला देश ? जनता ने की वोटिंग, फैसला आएगा जल्द

Tags

Share this story