कोरोना को लेकर चेतावनी! WHO के प्रमुख बोले- 'महामारी खत्म होने में है अभी समय', जानिए और क्या कहा

 
कोरोना को लेकर चेतावनी! WHO के प्रमुख बोले-  'महामारी खत्म होने में है अभी समय', जानिए और क्या कहा

पिछले दो साल से ज्यादा समय से चल रही कोरोना महामारी (Coronavirus) का काट जनता के हाथ में ही है लेकिन फिर भी लोग इसमें लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं आज उदाहरण के रूप में चीन (China) को देख सकते हैंं वहांं पर एक बार फिर से कोरोना के अपना रूप बदलकर पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. जिसके कारण वहां की कुछ जगहों पर लॉकडाउन समेत अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं इसको लेकर आज यानि सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी जारी कर दी है.

वहीं आज बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि ‘कोरोना महामारी तब समाप्त होगी, जब दुनिया इसे खत्म करना चाहेगी. यह हमारे हाथ में है. हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें जरूरत है जैसे प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरण.

WhatsApp Group Join Now

फिर वह आगे कहते हैं कि मगर दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से प्रयोग नहीं किया है. एक हफ्ते में करीब 50,000 मौतें हुई हैं, इसलिए ऐसे हालात में कोरोना महामारी खत्म होने में अभी समय है. इसलिए लोगों को अभी सावधानी बरकनी चाहिए.

इस दौरान WHO प्रमुख ने G20 देशों से आग्रह किया है कि वे अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से संलग्न करें. जिससे इस पर रोकथाम करने में आसानी मिले. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि Covax और ACT का उद्देश्य दुनिया के हर देश के लिए विकास, उत्पादन और कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और वैक्सीन को सभी तक पहुंचाने में तेजी लाना है.

T-20 इतिहास का पहला थ्रिलर मैच जब पहली बार भिड़े थे भारत और पाकिस्तान

https://youtu.be/3av0DNCSpdM

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति के बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री कल इस्माल से ‘हिंदू धर्म’ में कराएंगी परिवर्तन, जानिए क्यों लिया ये फैसला

Tags

Share this story