WHO ने चेताया- कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, लापरवाही की तो और वेरिएंट देंगे दस्तक
हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोरोना महामारी (Corona virus) को लेकर एक बयान जारी किया है कि जिस तरह से कोरोना महामारी हर साल दस्तक दे रही है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि वायरस कभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा. दरअसल यह समाचार तास एजेंसी ने सोलोविएव लाइव यूट्यूब चैनल पर WHO की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक की ओर से बताया कि कोरोना वायरस हर साल लोगों को एक स्थानीय बीमारी की तरह संक्रमित करता रहेगा.
आगे उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हमें अभी संक्रमण रोकने और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या को घटाना है. लेकिन अगर ऐसा नहीं किया गया तो नए रूप में इसके वेरिएंट अप्रत्याशित रूप से यूं ही सामने आते रहेंगे.
डबल्यूएचओ के इस बयान को अगर आसान भाषा में कहा जाए तो इसका मतलब ये है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से कभी खत्म नहीं होगा. साथ ही मानव जाति को ये सीखना होगा कि आखिर इससे कैसे बचा जाए. डबल्यूएचओ की प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि देखा जाए तो ओमीक्रॉन पिछले सभी वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक लगता है, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दे. वही जहां तक कोरोना संक्रमण की बात है तो किसी भी तरह की लापरवाही पूरी मानव जाति के लिए खतरा बन सकती है.
इस दौरान सुश्री वुजनोविक ने सिर्फ टीकाकरण की आवश्यकता पर ही ज़ोर नहीं दिया, बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आवश्यक है. यही नहीं उन्होंने लोगों को नियमित रूप से मास्क बदलने और भीड़ भाड़ से दूर रहने की भी हिदायत दी. ज़ाहिर है कि यही कुछ हथियार हैं जिससे कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.