कच्चे तेल को लेकर अमेरिका को क्यों कांट रही चीटियां? जानिए व्हाइट हाउस का कहना

 
कच्चे तेल को लेकर अमेरिका को क्यों कांट रही चीटियां? जानिए व्हाइट हाउस का कहना

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) की लड़ाई होते-होते आज यानि बुधवार को 21वां दिन लग गया है लेकिन लड़ाई बंद होती नहीं दिख रही है. वहीं बात आती है कच्चे तेल (Crude Oil) की जिसका आयात रूस करता है और वह लगातार भारत को तेल की सप्लाई दे रहा है इस पर अमेरिका को क्यों चीटियां काट रही हैं. आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला...

दरअसल, आज मीडिया ब्रीफिंग में व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सेकेट्री ने अपना बयान देते हुए कहा है कि दुनिया के देशों को ये सोचना चाहिए कि इस समय के घटनाक्रम को लेकर जब भविष्य में इतिहास की किताबें लिखी जाएंगी तो वो सभी देश ये विचार करें वो किस साइड खड़े होना पसंद करेंगे. फिर वह कहती हैं कि फिलहाल रूसी नेतृत्व को समर्थन देना मतलब किसी विनाशकारी प्रभाव वाले आक्रमण को छूट देना है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1503919797431857154

इस दौरान ही जो बाइडेन प्रशासन का कहना है कि उनकी इस चिंता का कारण कच्चा तेल है क्योंकि भारत कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) को लेकर रूस के ऑफर को किस तरह लेगा. गौरतलब है कि बाइडेन प्रशासन को लगता है कि अगर भारत ने रूस की पेशकश स्वीकार की तो ऐसे में उसकी परेशानी बढ़ सकती है.

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रवक्ता जेन पास्की का कहना है कि भारत, अमेरिकी प्रतिबंधों (Sanctions) का उल्लंघन नहीं कर रहा है लेकिन रूस की ऑयल डील कहीं नई दिल्ली को इतिहास में गलत दिशा में न खड़ा कर दे. इस दौरान पास्की ने रूस से कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदे जाने की रिपोर्ट पर कहा कि'सभी देशों मेरा संदेश रहेगा कि वह हमारे प्रतिबंधों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: भारत के एक्सीडेंटल मिसाइल का जवाब देने ही वाला था पाक पर ये हो गया

Coronavirus: कोरोना की चौथी लहर on the way? China के शहर में Lockdown, India में क्या स्थिति?

https://youtu.be/MA4TzRsV5kI

Tags

Share this story