पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को क्यों खरीदना चाह रहा चीन? जानिए क्या करता है इनका

 
पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को क्यों खरीदना चाह रहा चीन? जानिए क्या करता है इनका

पड़ोसी देश पाकिस्तान चीन के साथ अपने संबंधों को मजबूर बनाने में लगा हुआ है, क्योंकि इससे उसकी आर्थिक स्थिति के साथ ही अन्य चीजों में भी सुधार होगा. वहीं अब चीन पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को खरीदना चाह रहा है हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चीन पाक के साथ डील करने में रुचि दिखा रहा है इससे पहले भी वह जानवरों की डील कर चुका है.

दरअसल, वाणिज्य मंत्रालय और सीनेट की स्थायी समिति के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. सोमवार को अधिकारियों ने आयात और निर्यात को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने बताया है कि चीन ने पाकिस्तान से गधों के साथ कुत्तों के भी आयात करने पर दिलचस्पी दिखाई है.

WhatsApp Group Join Now

इसलिए गधे खरीदता है चीन

वहीं अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चीन इन गधों को क्या करता है तो आपको बता दें कि बड़ी मात्रा में गधे खरीदने के बाद वह इनकी खाल से महंगी दवाएं तैयार करता है क्योंकि इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं. साथ ही इसका प्रयोग पारंपरिक रूप से रक्त पोषित करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए करते हैं.

पहले इन देशों से गधे खरीदता था चीन

आपको बता दें कि पहले चीन पाकिस्तान से नहीं बल्कि नाइजर और बुर्किना फासो से गधों को खरीदता था लेकिन फिर इन दोनों पश्चिम अफ्रीकी देशों ने इसके निर्यात पर पाबंदी लगा दी है जिसके बाद से चीन भटक रहा है. अब उसने पाकिस्तान से अर्जी लगाई है कि वह उसे गधे और कुत्तों का आयात करे.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हुआ बड़ा बिजली फॉल्ट, चारोओर अंधेरा छाने से पब्लिक में मचा हाहाकार

Tags

Share this story