अफ्रीकी देश 'माली' में महिला ने 9 बच्चों को एक साथ दिया जन्म, हैरत में डॉक्टर्स

 
अफ्रीकी देश 'माली' में महिला ने 9 बच्चों को एक साथ दिया जन्म, हैरत में डॉक्टर्स

आपने प्रेग्नेंट महिलाओं के एक साथ दो या तीन बच्चे जन्म देने के किस्से तो कई बार सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी किसी महिला को एक साथ 9 बच्चे जन्म देते सुना है? जी हां, हैरान कर देने वाला ये मामला माली (Mali) में सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ 9 बच्चों का जन्म होने की इस घटना को काफी दुर्लभ माना जा रहा है.

पश्चिम अफ्रीकी देश माली की सरकार ने इस बात का दावा किया है कि उनकी एक महिला नागरिक ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया है. महिला को बेहतर इलाज के लिए मोरक्को (Morocco) लाया गया था. हालांकि, मोरक्को के अधिकारियों ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि महिला की हालत अभी ठीक है.

WhatsApp Group Join Now

5 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया

माली सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हलीमा सिसे ने ऑपरेशन के जरिये 5 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया है. महिला और सभी बच्चों की हालत अब ठीक है. माली की स्वास्थ्य मेंत्री फैंटा सिवी ने जानकारी दी कि महिला कुछ हफ्तों में घर वापस आ जाएगी.

माली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा है कि माली और मोरक्को दोनों जगहों पर हुए अल्ट्रासाउंड में पता चला था कि हलीमा सिसे 7 बच्चों को जन्म देंगीं, लेकिन डिलीवरी के समय 9 बच्चे पैदा हुए.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? WHO बोला, इस पर तत्काल रिसर्च की जरूरत

Tags

Share this story