World Photography Day 2023: जानें कब और कैसे ली गयी थी पहली तस्वीर

  इस वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 के लिए थीम ‘लैंडस्केप’ तय की गयी है।
 
  
World Photography Day 2023

World Photography Day 2023:आज का दिन बहुत खास है क्योंकि तस्वीरें हर किसी की जिंदगी में बहुत अहमियत रखती हैं। 19 अगस्त को दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।  फोटोग्राफी की दुनिया, अद्भुत दुनिया है। विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरूआत 1837 में फ्रांस से हुई थी. फ़्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद वहां की तत्कालीन सरकार ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी तब से हर वर्ष 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस की थीम

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर देश भर में जो कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उनके लिए हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 के लिए थीम ‘लैंडस्केप’ तय की गयी है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य

विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाये जाने का उद्देश्य फोटोग्राफी की कला को बढ़ावा देना है। इसी वजह से इस दिन कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं और फोटो प्रदर्शनियां भी लगाई जाती हैं। जिसके माध्यम से देश के फेमस फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की गयीं दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित किया जाता है।

पहली तस्वीर कब ली गई ? 

1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस नाम के एक व्यक्ति ने फिलाडेल्फिया में पिता की दुकान की तस्वीर खींचने के लिए कैमरा सेट किया और उसके बाद पिक्चर क्लिक की थी तब फोटो खींचने के लगभग 3 मिनट के बाद पोट्रेट तस्वीर निकल कर बाहर आयी।


 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी