World Standards Day 2023: जानिए आज के ही दिन आखिर क्यों मनाते है अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस

World Standards Day 2023: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानकीकृत मैप टेक्नोलॉजी सहित अन्य यूनिफॉर्म स्टैंडर्ड पर चर्चा करने के दुनिया भर के 25 देश के प्रतिनिधि 14 अक्टूबर 1946 को लंदन में जुटे थे, इसके साथ ही इस दौरान वैश्विक स्तर पर भी सभी फील्ड में एक समान मैप के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक तय करने पर सहमति बनी थी। लंदन में बैठक के 1 साल बाद 25 फरवरी 1947 को लंदन में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन मांगीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना भी की गई थी वर्तमान में इसका मुख्यालय जेनेवा है।
World Standards Day 2023 @IndianStandards
— Bureau of Indian Standards l Madurai (@BISMDBO) October 10, 2023
SDG 14: "Life below water" aims to conserve and sustainably use the oceans, seas and marine resources for sustainable development. #WorldStandardsDay #standards #SDG14 #SDGs #bis #life #Sustainability #worldstandardsday2023 pic.twitter.com/U0EaT2xkbE
आज हम आपको मानक दिवस का इतिहास बताने वाले हैं, आपको बता दे की पहली बार 14 अक्टूबर 1970 को विश्व मानक दिवस मनाया गया। इसके बाद से हर साल आज के दिन विश्व मानक दिवस का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम का उद्घाटन तत्कालीन IES के अध्यक्ष फारूक शूटर ने किया था। इसके साथ ही 1970 में आयोजित पहले विश्व बालक दिवस कार्यक्रम में तीन संगठनों मानकीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रो टेक्निकल आयोग और अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ का महत्वपूर्ण योगदान भी था।
The #IndianStandard on #Pacemaker serves as a clear indication of #BIS’
— Bureau of Indian Standards (@IndianStandards) October 13, 2023
unwavering dedication and determination to prioritize the overall #health and #wellness of the citizens of India.#WorldStandardsDay#SDG3 #WSD23 #India #ISO pic.twitter.com/5UcV9god52
वही आपको बता दे कि विश्व मानक दिवस थीम 2023 के लिए थीम बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण सतत विकास लक्षण के लिए मानक रखा गया है। बता दे की संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की ओर से 2015 में निर्धारित सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसमें कुल 17 लक्षण निर्धारित भी किए गए हैं जिसमें तीसरे नंबर पर स्वास्थ्य है।
Let us celebrate #WorldStandardsDay, Stay Tuned for quick updates.#BISCelebratesWSD23#StandForStandards https://t.co/hgrEWk8gPG
— Bureau of Indian Standards (@IndianStandards) October 13, 2023