दुनिया का सबसे बड़ा Aquarium फटने से बर्लिन में आई बाढ़: बह गया 10 लाख लीटर पानी, मरी 1,500 मछलियां

 
दुनिया का सबसे बड़ा Aquarium फटने से बर्लिन में आई बाढ़: बह गया 10 लाख लीटर पानी, मरी 1,500 मछलियां

बर्लिन शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा एक्वाडोम एक्वेरियम (Aquadome Aquarium cracked) बुरी तरह से फट गया, जिसके कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. साथ ही 10 लाख लीटर बहने से एक्वेरियम की 1,500 मछलियां मर गई है. हालांकि इस घटना की सूचना पर पहुंची 100 लोगों की टीम ने बचान कार्य शुरू कर दिए हैं. वहीं अच्छी बात ये है कि जिस होटल में एक्वेरियम लगा था वहां पर कोई रुका नहीं था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था.

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि होटल में बने इस एक्वेरियम में 10 लाख लीटर पानी आता था, जिसकी ऊंचाई 15.85 मीटर (52 फीट) के करीब थी. साथ ही इस एक्वेरियम में 100 से अधिक प्रकार की 1500 मछलियां रह रही थी. फिर पानी बहने से इन मछलियों की तड़पकर मौत हो गई. ये मछलियां बहकर होटल की लॉबी और सड़क पर भी फैल गईं. इसके अलावा एक्वेरियम के कांच लगा था जिसकी टूटने की वजह से दो लोग घायल भी हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

आखिर कैसे फटा इतना बड़ा एक्वेरियम?

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बर्लिन पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने एक्वेरियम को विस्फोट किया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान के गिरकर माइनस 6 डिग्री होने से टैंक में दरार आ गई होगी जिससे प्रेशर में वह फट गया.

212 करोड़ रुपए के खर्च पर बना था एक्वेरियम

आपको बता दें कि साल 2003 में ये एक्वेरियम 212 करोड़ रुपए के खर्च पर बना था, इसका नाम एक्वाडोम रखा गया था. वहीं इसके नाम दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था. इस एक्वेरियम को जिस होटल में लगाया गया था उसमें लोग इसे देखने के कारण ही स्टे लेते थे.

ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे लोग! जल आपूर्तिकर्ता ने इस देश में की सूखे की घोषणा

Tags

Share this story