Worlds Richest Country: अमेरिका को पछाड़ कौन देश बना दुनिया का सबसे अमीर देश?
Worlds Richest Country: विश्व में किसी भी आधार और रैंकिंग की बात हो तो अमेरिका का नंबर वन जगह है। लेकिन आज एक रैंकिंग में अमेरिका पीछे हो गया।
संपत्ति के मामले में अब तक अमेरिका सबसे आगे था, लेकिन अब चीन ने अमेरिका से यह रैंकिंग छीन लिया है। 20 साल में 7 खरब डॉलर की संपत्ति 120 खरब डॉलर करके चीन दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।
दो दशकों के भीतर चीन ने अपनी संपत्ति $114 बढ़ाकर अपनी संपत्ति में इजाफा कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की कुल संपत्ति का लगभग एक तिहाई हिस्सा चीन के पास है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में कुल संपत्ति वर्ष 2000 में 156 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष 2020 में 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई है। वहीं प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से अमेरिकी की संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही।