IPL 2021: पंजाब के लिए 100 छक्के मार केएल राहुल बने “सिक्सर किंग” , KKR के अय्यर ने भी बनाया रिकॉर्ड

 
IPL 2021: पंजाब के लिए 100 छक्के मार केएल राहुल बने “सिक्सर किंग” , KKR के अय्यर ने भी बनाया रिकॉर्ड

IPL 2021 का शुक्रवार को 45वा मुकाबला केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीम के बल्लेबाज ने अलग-अलग रिकॉर्ड क़ायम किए। पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ 67 रनो की मैच विनिंग पारी खेली और इसी के बाद आईपीएल 2021 में अबतक के सबसे ज़्यादा रन भी हो गए हैं।

केएल राहुल ने 11 पारियों में 489 रन बना लिए हैं इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़ दिए हैं। केकेआर को पांच विकेट से हराकर पंजाब किंग्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।

केएल राहुल के इस पारी में दो छक्के लगाते ही पंजाब के लिए 100 छक्के पूरे किए और इस आईपीएल में भी वे इस मैच के बाद 20 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

WhatsApp Group Join Now
IPL 2021: पंजाब के लिए 100 छक्के मार केएल राहुल बने “सिक्सर किंग” , KKR के अय्यर ने भी बनाया रिकॉर्ड
SOURCE-TWITTER/IPL

आईपीएल 2021 में अब तक के टॉप-5 स्कोरर इस प्रकार हैं:-

केएल राहुल (पंजाब किंग्स) – 489

शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) – 454

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) – 452

फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) – 435

ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) – 407

इस मुकाबले में केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने 67 रनो की दमदार पारी खेली साथ ही साथी अय्यर ने साउथ अफ़्रीका और केकेआर के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। आईपीएल 2021 में अय्यर की यह 5वी पारी थी।

इससे पहले उन्होंने 4 पारीयों में 41, 53, 18 और 14 रनो की पारी खेली है। अय्यर का ये इस सीज़न में दूसरा अर्धशतक हैं। पॉइंट्स टेबल में केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे और पंजाब भी 10 अंकों के साथ ही पांचवे स्थान पर है।

केकेआर के लिए शुरुआती 5 पारियों में सर्वाधिक रन

जैक कैलिस- 193

वेंकटेश अय्यर- 193

ब्रेंडन मैकुल्लम- 189

क्रिस लिन- 176

यह भी पढ़े: IPL UPDATE- कोलकाता के इयोन मॉर्गन है सबसे गरीब कप्तान, टॉप पर क़ाबिज़ बेंगलूरू के विराट कोहली

यह भी देखे:

https://youtu.be/kWU63-vpGY8

Tags

Share this story