2021 Maruti Celerio भारत में 10 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसकी सबसे बड़ी खूबियां
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki भारत में अपनी नेकस्ट जनरेशन हैचबैक कार Maruti Celerio 2021 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार का हाल ही में टीजर सामने आया था और पिछले कुछ दिनों से Celerio की काफी जानकारी भी सामने आई थी. अब कंपनी ने इस कार की लॉन्च तारीख का भी ऐलान कर दिया है कंपनी 2021 Maruti Celerio को 10 नवंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है और इस हैचबैक का सीधा मुकाबला Hyundai Santro, Renault Kwid और TATA Tiago जैसी गाङियों से होगा.
Maruti ने नेकस्ट जनरेशन Celerio 2021 की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी है ग्राहक इस कार को 11,000 रूपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं. यह एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार है ऐसे में उम्मीद है कि इस कार की कीमत काफी कम होने वाली है. इस बार Celerio का लुक और डिजाइन भी नया देखने को मिलेगा. इस बार कार में अपडेटेड हैडलैंप, टेल लैंप और नया बंपर देखने को मिलेगा. इस बार कार का एक्टीरियर लुक भी काफी अपटेडेट देखने को मिलने वाला है.
उम्मीद है कि इस बार कंपनी 2021 Maruti Celerio को 7 वेरिएंट्स और 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है. इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप, आइडल स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी स्टियरिंग व्हील और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. उम्मीद है कंपनी इस नेकस्ट जनरेशन कार में कई नए फीचर्स देगी.
इंजन की बात करें तो इसकी पुष्टि Maruti Suzuki ने कर दी है कंपनी इस कार में नेकस्ट जनरेशन K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन देगी. यह इंजन MT और AMT दोनों गियरबॉक्स के साथ आएगा. यह इंजन कितना पावर और कितना टॉर्क जनरेट करेगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है लेकिन नई Celerio में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलेगा जिसकी मदद से कार का माइलेज बढा सकते हैं.
यह भी पढें: 2022 Yamaha MT-25 को मिला नया कलर अपडेट, जानिए आपके लिए कौन सा होगा बेस्ट