Abzo Electric Bike: 180 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हो गई नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

 
Abzo Electric Bike VS01

Abzo Electric Bike: अबजो मोटर्स (ABZO Motors) ने आज अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक Abzo VS01 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार रेंज भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 72V 70 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक प्रदान कराया है. इस बैटरी की मदद से ये बाइक एक बार फुल चार्ज में करीब 180 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसके साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश है. वहीं इस बाइक के लॉन्च इवेंट में बॉलिवुड अभिनेता सुनील सेट्टी (Sunil Shetty) भी मौजूद रहे.

Abzo Electric Bike Battery Pack

आपको बता दें कि ABZO VS01 का इलेक्ट्रिक मोटर 8.44 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड्स भी दिए हैं. इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इको मोड पर ये बाइक 45 किमी प्रति घंटे, नॉर्मल मोड पर 65 किमी प्रति घंटे तो वहीं स्पोर्ट्स मोड पर ये बाइक 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. वहीं रेगुलर चार्जर का इस्तेमाल करके इस बैटरी को 6 घंटों और 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. इस चार्जर की मदद से ये बाइक 3 घंटे और 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Abzo Electric Bike Design

अब इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने सबसे पहले इसे चार कलर ऑप्शंस इंपीरियल रेड, माउंटेन व्हाइट, जॉर्जियाई बे और ब्लैक में मार्केट में उतारा है. वहीं इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललैंप्स, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. डॉयमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की लंबाई 1,473 मिमी दी गई है. वहीं इसमें 158 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाता है.

Abzo Electric Bike Braking and Suspension

कंपनी ने इस नई बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं. वहीं ब्रेकिंग को देखें तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक प्रदान कराए गए हैं.

Abzo Electric Bike Price

कंपनी ने फिलहाल अपनी इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.8 से 2.2 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम तक रख सकती है.

 

यह भी पढ़ेंCitroen C3X तहलका मचाएगी सिट्रोन की नई क्रॉसओवर, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story