Citroen C3X: तहलका मचाएगी सिट्रोन की नई क्रॉसओवर, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

 
Citroen C3X

Citroen C3X: कार निर्माता कंपनी सिट्रोन (Citroen) जल्द ही अपनी एक नई सेडान को मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जानकारी के अनुसार कंपनी C3X क्रॉसओवर सेडान को 2024 के मध्य तक मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही ये कंपनी की भारत में पहली सेडान कार होने वाली है. इसके साथ ही इस कार की लंबाई लगभग 4,400 मिमी से 4,500 मिमी तक के होने की संभावना है.

Citroen C3X Features

आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस आगामी कार में एक वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.2 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 16 या 17 इंच व्हील, बॉडी क्लैडिंग, एयरबैग, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C3X Powertrain

सिट्रोन अपनी आगामी C3X में प्योरटेक 110 पावरट्रेन मिलने की संभावना है. ये इंजन 110 पीएस की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Citroen C3X Price

कंपनी ने फिलहाल अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 10 से 15 लाख रुपए की रेंज में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ये कार लॉन्च के बाद हुंडई वरना (Hyundai Verna) और होंडा सिटी (Honda City) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो सिट्रोन की आने वाली नई सेडान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. साथ ही इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

 

यह भी पढ़ेंKTM 390 Duke 2023 नई केटीएम ड्यूक ने भारत में मारी एंट्री, युवाओं का जीतेगी दिल, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story