आखिर क्यों लग रही electric scooter में आग, अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो हो जाइए सावधान, देखिए इन वजहों से होता है हादसा

 
आखिर क्यों लग रही electric scooter में आग, अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो हो जाइए सावधान, देखिए इन वजहों से होता है हादसा

आज कल आपने electric scooter में आग लगने कि खबर तो सुनी ही होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर electric scooter में आग लगने कि वजह क्या है. इसीलिए अगर आपके पास भी electric scooter है तो हो जाएं सावधान नहीं तो हो सकती है दुर्घटना. इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इसके पीछे के कारण के बारे में. हालही में एक खबर आई थी कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में उस वक्त आग लग गई जब गाड़ी कड़ी धूप में करीब दो घंटे से खड़ी थी. कंपनी में क्लेम करने पर पता चला कि स्कूटर में कहीं स्पार्क होने के कारण आग लग गई. तो आइए बताते हैं आपको आग लगने के पीछे के कारण के बारे में.

electric scooter में प्लास्टिक कैबिनेट का पिघलना 

दरहसल इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल होने वाली plastic cabinet इसका मुख्य कारण है. ऐसे में जब ये गर्म होती हैं तब प्लास्टिक का पिघला देती हैं. साथ ही इसमें लगे हुए सर्किट भी पिघलने लगते हैं. इससे आग लगने का खतरा तेजी से बढ़ जाता है. बैटरी भले ही पूरी तरह पैक होती हैं, लेकिन इसके बाद भी इसमें हीट का डिस्चार्ज होती है.

WhatsApp Group Join Now

हीट सिंक का कम होना

आखिर क्यों लग रही electric scooter में आग, अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो हो जाइए सावधान, देखिए इन वजहों से होता है हादसा
Image credit- rushlane

ज्यादातर बैटरी लिथियम ऑयन बेस्ड होती हैं. लिथियम ऑयन से हीट ज्यादा निकलती है. ऐसे में इसके लिए शैल के ऊपर का कवर ज्यादा मजबूत होना चाहिए. ऐसे में यदि बैटरी में हीट सिंक को बढ़ाया जाता है तब उसका वजन भी बढ़ जाएगा. इसके चलते इसे उठाने में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है.

करंट से शॉर्ट सर्किट

चार्जिंग स्टेशन के दौरान जिन गाड़ियों में आग लग रही है उसका सबसे बड़ा कारण शॉर्ट सर्किट का होना है. कई बार इतना पावरफुल चार्जर की वजह से बैटरी में शॉर्ट सर्किट का खतरा बन जाता है. इतना ज्यादा करंट को संभालने के लिए हमारे टेक्नीशियन अभी तैयार नहीं है.

electric scooter में टेम्परेचर से बैटरी का गर्म होना

देश में इन दिनों तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इससे भी गाड़ियों में आग लगने की समस्या हो रही है. इसी वजह से गाड़ी में स्मैल आने लगती है और कई बार गर्मी की वजह से बैटरी में आग लग जाती है.

चाइनीज मैन्युफैक्चरर द्वारा तैयार

बैटरी बनाने वाले ज्यादातर मैन्युफैक्चरर चाइनीज और ताइवानी हैं. ऐसे में बैटरी का वजन और कीमत कम करने की वजह से उसमें हीट सिंक का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जाता. बैटरी की कूलिंग पर अभी तक अच्छी तरह से काम नहीं किया गया है. इसी लापरवाही की वजह से गाड़ी की बैटरी में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं.

यह भी देखें: Maruti Suzuki कि इस कार ने मार्केट में मचा दिया बवाल, गजब के माईलेज के साथ हो गई लॉन्च, देखिए बेहद कम कीमत में कंपनी ने उतारा

Tags

Share this story