Apache 160 4V की डबल माइलेज के साथ फिर से धमाकेदार एंट्री; बाजार में मचा तहलका, जल्द जानें क्या है बदलाव

 
Apache 160 4V की डबल माइलेज के साथ फिर से धमाकेदार एंट्री; बाजार में मचा तहलका, जल्द जानें क्या है बदलाव

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS आए दिन अच्छी फीचर्स वाली गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध कराती रहती है जिसने इस बार अपने सबसे खतरनाक मॉडल Apache को बाजार में पेश किया है। Apache का नया एडिशन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा जिसको लेकर अभी से बहुत सारी वाहन निर्माता कंपनियों में हलचल मच गई । TVS अब अपनी गाड़ियों में माइलेज के साथ-साथ फैशन और डिजाइन भी अवेलेबल कराएगा जिसको लेकर कंपनी ने Apache के नए एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ माइलेज में अन्य बाइक से बेहतर है ।

काफी अलग है Apache की नई बाइक

TVS मोटर ने वैसे तो Apache 160 4V को पुरानी अपाचे से मिलता जुलता बताया है लेकिन यह गजब की माइलेज देने वाली बाइक पुरानी वाली अपाचे से कई मॉडिफिकेशन फीचर्स के साथ आती है। पुरानी अपाचे विशेष तौर पर एक निश्चित कलर कॉन्बिनेशन के साथ आती थी लेकिन नए एडिशन में अब Apache को सतरंगी और अन्य तरीके से डिजाइन किया गया है। वैसे तो इस नई एडिशन वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल पुरानी अपाचे जैसी ही है लेकिन इसमें लगे कुछ स्पेशल मॉडिफाइड फीचर्स आपके दो पहिया वाहन चलाने के अनुभव को बढ़ा देंगे।

WhatsApp Group Join Now

जबरदस्त माइलेज के साथ लांच होगी Apache 160 4V

हालाँकि, TVS बढ़िया माइलेज देने वाली सिंपल गाड़ियां बनाती है लेकिन नए अनुभव के साथ उन्होंने पहली बार Apache को लांच किया था जिसे मार्केट में बहुत पसंद किया गया। Apache 160 4V बाइक पुरानी अपाचे से 2 गुना ज्यादा माइलेज देती है जिसमें स्पेशल इंजन पावर का इस्तेमाल किया गया है जो पेट्रोल की खपत में कमी लाएगी। साथ ही अपाचे की इस पावरफुल न्यू एडिशन वाली बाइक में यूनिक क्लच और स्पेशलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस बजट की अन्य गाड़ियों में उपलब्ध नहीं है। गाड़ी की कीमत 1.3 लाख से एक्स शोरूम से शुरू हैं.

इसे भी पढ़े: Lamborghini Huracan Sterrato उबड़-खाबड़ रोड पर उड़ाएगी गर्दा! रफ़्तार के मामले में है सबकी बॉस, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story