Aprilia RS 440: दमदार इंजन के साथ आ रही नई सुपरबाइक, धांसू होगा लुक, जानें क्या होगा खास
Aprilia RS 440: इटालियन स्पोर्टी वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) 7 सितंबर को अपनी नई सुपरबाइक का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है. इस नई बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहद शानदार लुक भी देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भारत में भी स्पॉट किया गया था जिससे माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. दरअसल कंपनी Aprilia RS 440 सुपरबाइक का इस हफ्ते ग्लोबल डब्यू करेगी. इस बाइक का लुक काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Aprilia RS 440 Design
आपको बता दें कि आगामी सुपरबाइक RS440 का लुक RS660 से प्रेरित है. इसका सिल्हूट बड़े मॉडल से मिलता जुलता है. इसके साथ ही इस बाइक में शार्प बॉडी, स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें साइड पैनल, नैरो टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट, स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स, डाउन फुटपेग और एक लो क्लिप-ऑन हैंडलबार जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे.
Aprilia RS 440 Engine
कंपनी अपनी आगामी सुपरबाइक में एक नया 440 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 45 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. कंपनी के अनुसार इस बाइक में 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगी. वहीं इस बाइक में ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा. इसमें फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक के साथ रेडियल ब्रेक कैलिपर्स और ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा. ब्रेकिंग के लिए बाइक में दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक प्रदान कराया जाएगा.
Aprilia RS 440 Price
अभी तक कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 3 से 5 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ये बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और हार्ले डेविडसन एक्स440 (Harley Davidson X440) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Kia EV5 600 किमी की रेंज के साथ तहलका मचाएगी किआ ईवी 5, 2024 में देगी दस्तक, जानें डिटेल्स