Kia EV5: 600 किमी की रेंज के साथ तहलका मचाएगी किआ ईवी 5, 2024 में देगी दस्तक, जानें डिटेल्स

 
Kia EV5

Kia EV5: कार निर्माता कंपनी Kia ने हालही में ग्लोबल बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kia EV5) को पेश किया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही करीब 600 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है. Kia EV5 को चेंगदू मोटर शो में पेश किया था. इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक इस कार को कंपनी 2024 तक भारत में भी ला सकती है. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Kia EV5 Battery Pack

आपको बता दें कि किआ EV5 के डॉयमेंशन की बात करें तो इस नई इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4615 मिमी, चौड़ाई 1875 मिमी, ऊंचाई 1715 मिमी और व्हीलबेस 2750 मिमी को होने वाला है. इसके साथ ही इस कार को सिंगल मोटर लेआउट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. ये मोटर 218 बीएचपी की मैक्स पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही माना जा रहा है कि इसमें 82 kWh एनएमसी का बैटरी पैक भी प्रदान कराया जाएगा जिसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 600 किमी की रेंज प्रदान करेगी.

WhatsApp Group Join Now

Kia EV5 Design

अब इसके डिजाइन की बात करें तो Kia EV5 का डिज़ाइन EV9 से काफी मिलता जुलता है. इस कार का फ्रंट फेंडर काफी फ्यूचरिस्टिक दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3डी एलईडी डीआरएल, एक रिफाइंड टच, बोल्ड लाइंस, फंकी एयरो व्हील, एक मैट आइवरी सिल्वर जैसे एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इस कार को कंपनी मैग्मा रेड, स्टारी नाइट ब्लैक, आइवरी सिल्वर, क्लियर व्हाइट, स्नो व्हाइट पर्ल, आइसबर्ग ग्रीन, टाइड ब्लू, फ्रॉस्ट ब्लू और शेल ग्रे जैसे रंगों में मार्केट में उतार सकती है.

Kia EV5 Price

आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 45 से 50 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

Kia EV5 Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, स्पीडोमीटर, एबिएंट लाइटिंग, फुल एलईडी लाइटिंग, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंBajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T 4V दोनों में से कौन सी बाइक है बेहतर, कंपेरिजन से समझें

Tags

Share this story