शानदार डिजाइन के साथ Aprilia SR 125 और SR 160 हुए लॉन्च, जानिए इन स्कूटर्स फीचर्स और कीमत
Aprilia ने भारत में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए स्कूटर Aprilia SR 125 और SR 160 को लॉन्च कर दिया है ये दोनों ही स्कूटर्स शार्पर डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं. इन नए मॉडल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और नए LED हेडलाइट दिए गए हैं साथ ही इन नए मॉडल में टेल लाइट में भी बदलाव किया है.
स्कूटर के वेरिएंट की बात करें तो, Aprilia SR 125 सिंगल वेरिएंट में आएगा जबकि SR 160 मॉडल तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, कार्बन और रेस में उपलब्ध होगा. इनकी बुकिंग पूरे देश में शुरू हो गई है ग्राहक इन स्कूटर्स की बुकिंग नजदीकी Aprilia डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5,000 रूपये की टोकन राशि देकर कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो Aprilia SR 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये और SR 160 की कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है.
Aprilia के इन स्कूटर्स के इंजन की बात करें तो इनके इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. Aprilia SR 125 में 125cc का इंजन दिया गया है जो 9.78 hp का पावर और 9.70Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं SR 160 में 160cc सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.86 hp का पावर और 11.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. SR 125 में कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जबकि SR 160 में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. बाकि इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं है.
फीचर्स की बात करें तो Aprilia SR 125 और SR 160 में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इन स्कूटर्स में नए LED डीआरएल, X शैप टेल लैंप और ऑल-LED हेडलैंप दिया गया है साथ ही इनमें 14-इंच के CEAT के टायर, एक स्प्लिट सीट सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एक बूट लाइट दी गई है. इन स्कूटर के एप्रन और ग्रैबरेल को नया डिजाइन दिया गया है.
यह भी पढें: Mahindra Scorpio: एक दशक से पॉपुलर SUV में कई वेरिएंट, जानिये आपको कौन सा वेरिएंट खरीदना चाहिये?