Aston Martin: कंपनी की इस चमचमाती कार को मिला नया अपग्रेड, तगड़े इंजन के साथ अब और भी हाईटेक होंगे फीचर्स, जानें क्या है खास
Aston Martin: एस्टन मार्टिन ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को मार्केट में उतारा था. अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को एक नया अपग्रेड दे दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार DBS 770 Ultimate को एक नया अपग्रेड दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने जबरदस्त इंजन भी प्रदान कराया है.
Aston Martin DBS700 Engine
आपको बता दें कि नए DBS 770 अल्टीमेट में कंपनी के अब तक के सबसे पॉवरफुल 5.2-लीटर, क्वाड-कैम V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 769hp की पॉवर और केवल 1,800 rpm पर ही 900 Nm का टॉर्क मिलता है. इसमें 8-स्पीड ZF गियरबॉक्स को भी तेज शिफ्ट देने के लिए रीट्यून किया गया है. यह कार मात्र 3.2 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 340 kmph है.
Aston Martin DBS700 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में बेहद धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें घोड़े की नाल के आकार का बोनट वेंट दिया गया है जो इंजन कूलिंग को बढ़ाता है, साथ ही नया डिज़ाइन किया गया स्प्लिटर, साथ ही आगे की ओर डाउनफोर्स के साथ बड़े नए एयर वेंट्स दिए गए हैं जो एयरफ्लो को बढ़ावा देते हैं. साथ ही इसमें केबिन ट्रिम और सिलाई के लिए इस्तेमाल किए गए अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ लेजर प्रिंटेड के कारण डीबीएस 770 अल्टीमेट की बैजिंग काफी शानदार लगती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.