Audi Q4 100 kph की स्पीड तय करने में लेती है 6.2 सेकेंड, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

 
Audi Q4 100 kph की स्पीड तय करने में लेती है 6.2 सेकेंड, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Audi ने ग्राहकों को पेट्रोल की झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए फुल इलेक्ट्रिक कार Audi Q4 को पेश कर दिया है. इस कार को तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है. Audi Q4 कार का फ्रंट लुक देखने में एक दम जबरदस्त लग रहा है. इलेक्ट्रिक कार Audi Q4 e-tron को महज 10 मिनट में चार्ज कर 130km तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है. यह कार कुछ दिनों में यूरोप में लांच होगी. आइए बताते हैं कि कार के अन्य फीचर्स के बारे में...

इलेक्ट्रिक कार Audi Q4 ई-ट्रॉन और Q4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को तीन वेरिएंट्स Q4 35 e-tron, Q4 40 e-tron और Q4 50 e-tron Quattro में दिखाया गया है. जिसमें एंट्री-लेवल Q4 35 e-tron में 52 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 310 एनएम टॉर्क के साथ 168 bhp की पॉवर देती है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इलेक्ट्रिक कार Audi Q4 40 e-tron में 77 kWh बैट्री पैक दिया गया है, जो 310 mm टॉर्क के साथ 201 bhp की पॉवर देता है. इसके अलावा Q4 50 e-tron Quattro में भी 77 kWh का बैटरी पैक है जो 295 बीएचपी की पावर और 460 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.

https://twitter.com/AudiOfficial/status/1382375879649677312

Audi Q4 की टॉप स्पीड है 180 kph

Audi Q4 100 kph की स्पीड तय करने में लेती है 6.2 सेकेंड, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत
Image Credit: Audi/ Twitter

ऑडी ने ड्राइविंग रेंज की बात का उल्लेख करते हुए बताया है कि इसका बेस वैरिएंट Q4 35 ई-ट्रॉन 341 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, जबकि Q4 40 ई-ट्रॉन और Q4 50 ई-ट्रॉन क्रमशः 520 किमी से लेकर 497 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं. कार का रेंज टॉपिंग वैरिएंट 0 से 100 kph की स्पीड तय करने में महज 6.2 सेकेंड का समय लेता है. इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 180 kph की है.

इस समय जर्मनी में इस कार की कीमत करीब 38 लाख रुपये से शुरू की जाएगी. वहीं भारत में इलेक्ट्रिक कार Audi Q4 के लांच होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield ने 350 सीसी बुलेट के बढ़ाएं दाम, जानें अब कितने लगेंगे ज्यादा

Tags

Share this story