Audi की ये लग्जरी कार 18 अगस्त को देगी दस्तक, लाजवाब फीचर्स से होगी लैस, जानें डिटेल्स

 
Audi Q8 e-tron

Audi Q8 e-tron: Audi India इस महीने 18 अगस्त 2023 को अपनी बहुप्रतिक्षित लग्जरी कार Audi Q8 e-tron को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कंपनी की इस कार को आप ऑडी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर 5 लाख रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इस कार को कंपनी दो वेरिएंट 50 और 55 में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक इस कार में करीब 600 किमी तक की रेंज देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही इसमें 4-व्हील ड्राइव और अडाप्टिव एयर सस्पेंशन भी देखने को मिल जाएगा.

Audi Q8 e-tron Battery Pack

आपको बता दें कि Audi Q8 e-Tron के 50 ट्रिम में कंपनी दो मोटर के साथ 95kWh की बैटरी पैक प्रदान कराएगी. ये मोटर 340 एचपी की मैक्स पॉवर और 664 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 491 किमी की रेंज प्रदान कराएगी. वहीं कार के 55 ट्रिम में कंपनी ने 114kWh बैटरी का प्रयोग किया है. ये कार एक बार फुल चार्ज में 600 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी. साथ ही इस वैरिएंट का मोटर 408 एचपी की मैक्स पॉवर और 664 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. ऑडी के अनुसार दोनों ही वैरिएंट्स में 22KW का AC चार्जर दिया जाएगा. साथ ही इसमें 170KW तक DC फास्ट चार्जिंग में भी सक्षम होंगे.

WhatsApp Group Join Now

Audi Q8 e-tron Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.6-इंच डिस्प्ले, 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, अडाप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 1.10 करोड़ रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

 

यह भी पढ़ेंEscallade IQ 725 किमी रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, Tesla भी हो जाएगी फेल

Tags

Share this story