Escallade IQ: 725 किमी रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, Tesla भी हो जाएगी फेल

 
Escallade IQ

Escallade IQ: अमेरिकी कार निर्मता कंपनी कैडिलैक (Cadillac) जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी नई सुपर लग्जरी फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी एस्केलेड आईक्यू (Escallade IQ) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टेस्ला (Tesla) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. जानकारी के मुताबिक इस कार में आपको करीब 725 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है.

Escallade IQ Battery Pack

आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार इस नई इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही ये कार टेस्ला और फोर्ड (Ford) की इलेक्ट्रिक कारों की बैंड बजाने के लिए तैयार की जा रही है. हालांकि इस कार के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा ये कार महज 10 मिनट की चार्ज में लगभग 160 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी. कंपनी ने इसमें 200 kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक का प्रयोक किया है. साथ ही इस आगामी कार में 800 वोल्ट डीसी फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा. कंपनी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 725 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.

WhatsApp Group Join Now

Escallade IQ Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फुल एलईडी लाइटिंग, एयरबैग, सनरूफ, स्टाइलिश टेल लैंप जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस आगामी एसयूवी के चारों व्हील्स में मोटर लगाए गए हैं. इस मोटर की मदद से कार को जबरदस्त पॉवर प्राप्त होती है. इसके अलावा इस एसयूवी के फ्रंट और रियर व्हील्स में स्टीयरिंग फंक्शन प्रदान कराए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

 

यह भी पढ़ेंMitsubishi X-Force Hyundai Creta को सीधी टक्कर देती है ये नई मित्सुबिशी एसयूवी, जानें क्या है खास

Tags

Share this story