Audi Q8 Facelift: नए अवतार में धूम मचाएगी ऑडी की ये नई कार, दमदार पॉवरट्रेन के साथ लुक उड़ा देगा होश
Audi Q8 Facelift: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने हालही में अपनी नई लग्जरी कार Audi Q8 Facelift से पर्दा उठाया है. इस कार में आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस कार को कंपनी फॉक्सवैगन MLB Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. इस कार का लुक काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसके अलावा इसमें कंपनी कई सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराएगी.
Audi Q8 Facelift Design
आपको बता दें कि ऑडी Q8 में नए हेडलाइट्स, बम्पर और नया ग्रिल एरिया देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसके नए बंपर को एक नया एयर इनटेक आकार दिया गया है. इसमें नया हेडलाइट्स दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक एचडी मैट्रिक्स एलईडी यूनिट भी दी गई हैं. इसमें 24 एलईडी और एक हाई पॉवर लेजर डायोड भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें नया 2D लोगो भी मौजूद है. कंपनी ने इसमें डिजिटल OLED टेल लाइटें भी प्रदान कराई हैं.
Audi Q8 Facelift Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक एक्सटेंडेड ऐप स्टोर, थर्ड-पार्टी म्यूजिक ऐप्स, स्पोटिफाई और अमेजन म्यूजिक जैसे ऐप्स प्रदान कराए हैं. इसके साथ ही इसमें ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट, 360 डिग्री कैमरा, फुल एचडी, ट्विन एमएमआई टचस्क्रीन, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, सीट हीटिंग, वेंटिलेशन, मसाज और एक बैंग एंड ओल्फ़सेन हाई-फाई सिस्टम जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
Audi Q8 Facelift Engine
ऑडी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दो इंजन उपलब्ध कराए हैं. इसमें एक 3.0-लीटर 45 TDI V6 डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 231 एचपी की मैक्स पॉवर और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसमें एक 3.0-लीटर 55 TFSI V6 पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 340 एचपी का मैक्स पॉवर और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इन दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक, क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम प्रदान कराया गया है.
Audi Q8 Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑडी ने फिलहाल इस नई कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 1.50 से 2 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार बीएमडब्लू एक्स6 (BMW X6) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Mini Cooper Electric 402 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है ये नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स