Audi S5 Sportback 2023: ऑडी की इस कार का नया एडिशन है बेहद स्टाइलिश, जानें क्या है खूबियां

Audi S5 Sportback 2023: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने हालही में अपनी एक नई कार Audi S5 Sportback का प्लैटीनम एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही इस कार को कंपनी ने डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक जैसे दो रंगों के साथ बाजार में उतारा है. इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक ब्लैक स्टाइलिंग, नया ग्रिल और विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ एयरोडिमिक्स डिज़ाइन जैसे कई एलिमेंट्स दिए गए हैं.
Audi S5 Sportback 2023 Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल, कस्टमाइज़ेबल व्यू मोड, स्पोर्ट, एस परफॉर्मेंस और डायनामिक, 6-चैनल एम्पलीफायर, 10-स्पीकर, सबवूफर और 180 -वाट ऑडियो सिस्टम, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
Audi S5 Sportback 2023 Engine
ऑडी ने इस नई लग्जरी कार में 3.0-लीटर, TFSI V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 354 एचपी की मैक्स पॉवर और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 8-स्पीड टिप ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
Audi S5 Sportback 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 81.57 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खऱीदना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों पर भी घर ले जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner की कीमत में आई Ducati की ये नई बाइक, जानें किन खूबियों से है लैस