Toyota Fortuner की कीमत में आई Ducati की ये नई बाइक, जानें किन खूबियों से है लैस

Ducati Multistrada V4 Rally: इटली की लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) ने हालही में अपनी एक नई बाइक Multistrada V4 Rally को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही बाइक में कंपनी ने कई सारे हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं इसकी कीमत जान आपको भी झटका लग सकता है. दरअसल कंपनी ने इस बाइक को टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की कीमत में मार्केट में उतारा है. इसके अलावा इस बाइक में दमदार इंजन के साथ एक स्टाइलिश लुक भी आपको देखने को मिल जाता है.
Ducati Multistrada V4 Rally Design
आपको बता दे कि नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली (Ducati Multistrada V4 Rally) में कंपनी ने एक बड़ा 30-लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान कराया है. वहीं इसमें एक नया डिज़ाइन भी दिया गया है जिसमें नया विंडस्क्रीन है जो लंबा तथा चौड़ा भी है. साथ ही इसके पीछे की सीट पर ज्यादा जगह देने के लिए रिवाइज्ड लगेज माउंट दिया गया है. इसके साथ ही इस बाइक में सस्पेंशन का 200 मिमी ट्रैवल उपलब्ध कराया गया है.
Ducati Multistrada V4 Rally Engine
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में एक 1158 सीसी का V4 इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 168 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 128 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा बाइक में नए ऑफ-रोड पावर मोड के साथ नया एंड्यूरो राइडिंग मोड भी प्रदान कराया गया है.
Ducati Multistrada V4 Rally Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एबीएस, स्टेपअप सीट, पैसंजर फुटरेस्ट, 1567एमएम व्हीलबेस, फुल एलईडी लाइटिंग, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसके वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन करीब 240 किलो है.
Ducati Multistrada V4 Rally Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 29.72 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके कंपनी ने ब्लैक स्कीम में भी लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 30.02 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Tata Safari Facelift Mahindra XUV 700 को टक्कर देने आ गई नई सफारी फेसलिफ्ट, जानें फीचर्स और कीमत