Auto Expo 2023: देश में Auto Expo 2023 की शुरुआत आज से हो गई है. आपको बता दें कि यह मेला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में शुरु हुआ है. इसके मेले के पहले ही दिन कई बेहतरीन गाड़ियों से पर्दा उठाया गया है. साथ ही आपको बता दें कि पहले दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ज्यादा दबदबा रहा है. इलेक्ट्रिक कार में हुंडई से लेकर मारुति सुजुकी तक ने अपनी- अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पर्दा उठा दिया है. देश में वैसे ही अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दौर शुरु हो चुका है. इसीलिए अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही फोकस कर रही हैं.
Hyundai Ioniq 5 Auto Expo 2023
Hyundai ने अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 44.95 लाख रुपए रखी गई है. साथ ही इसमें करीब 481 किमी तक की धांसू रेंज भी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही कार को करीब 185 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान की गई है.

Maruti Suzuki eVX
अब आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने भी अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में करीब 550 किमी तक की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. साथ ही इसमें 60किलोवॉट की बैटरी भी दी गई है. एक्सपर्ट् का मानना है कि ये कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को सीधी टक्कर दे सकती है.
MG Hector 2023
इसके साथ ही आपको बता दें कि MG Motors ने भी अपनी एक बेहतरीन कार Hector 2023 को इस ऑटो एक्सपो के पहले दिन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 14.73 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसमें कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.
BYD Seal EV
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑटो एक्सपो में चीन की कार निर्माता कंपनी बीवाईडी ने भी अपनी एक बेहद ही धांसू इलेक्ट्रिक कार सील से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने करीब 700 किमी तक की धांसू रेंज भी उपलब्ध कराई है. कंपनी की ये कार महज 3.8 सेकंड में 100 कि रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
Lexus RX 350h
अब आपको बता दें कि Lexus India ने भी इस ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी एक धांसू कार आरएक्स 350एच से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार को कंपनी ने करीब 8 बाहरी रंगों के साथ पेश किया है. इस कार में कंपनी ने करीब 2.5 लीटर का दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. साथ ही ये कार महज 7.9 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023 कल से शुरु होगा ऑटो एक्सपो 2023, इन मैट्रो स्टेशन से खरीद पाएंगे टिकट, जानें कितनी होगी कीमत