Bajaj का ये स्कूटर आ रहा अपने नए अवतार में, बेहद कम कीमत में दिए हैं काफी एडवांस्ड फीचर, अभी जानें इस स्कूटर कि खासियत

 
Bajaj का ये स्कूटर आ रहा अपने नए अवतार में, बेहद कम कीमत में दिए हैं काफी एडवांस्ड फीचर, अभी जानें इस स्कूटर कि खासियत

Bajaj ने अपनी मार्केट में जाती हुई पकड़ को वापस पाने के लिए अपना एक चेतक स्कूटर लॉन्च करने का मन बना लिया है. दरहसल बजाज अपने Chetak electric scooter को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस बेहतरीन स्कूटर कि कीमत भी काफी कम हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी सारे रेंज बहुत जल्द पेश कर सकती है. एक्पर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले साल तक अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर सकती है.

ये है Bajaj Chetak कि खासियत

Bajaj ने अपने Chetak Electric को फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध कराया है. प्रोडक्शन में कमी के कारण अब तक देशभर में इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है. इस स्कूटर के प्रोडक्शन के लिए बजाज को सेमीकंडक्टर चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी का मानना है कि अगले 5 से 7 सालों में ओवरऑल टू-व्हीलर की बिक्री का 30 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक सेगमेंट से आएगा. अभी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपए है.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj का ये स्कूटर आ रहा अपने नए अवतार में, बेहद कम कीमत में दिए हैं काफी एडवांस्ड फीचर, अभी जानें इस स्कूटर कि खासियत
Image Credit- Chetak

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइट्स फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है. चेतक के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके फ्रंट व्हील में लीडिंग लिंक टाइप सस्पेंशन मिलता है. जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. स्कूटर में रिवर्स गियर का ऑप्शन भी मिलता है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 Km और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक का रेंज देता है. इसके साथ ही आप इस स्कूटर को मात्र 5 घंटों में फुल चार्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं देश के टॉप 3 दमदार Scooter, कम कीमत के साथ देते हैं बेहतरीन माईलेज, अभी देखें इन स्कूटर्स कि खासियत

Tags

Share this story